सागर

गोचर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने हाइवे पर चक्काजाम, लिखित आश्वासन लेने के बाद हटे

मौके पर पहुंची सागर एसडीएम अदिति यादव ने 10 दिन के अंदर नियमानुसार कार्रवाई शुरू होने का लिखित आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर लोग सड़क से हटे।

less than 1 minute read
Jan 22, 2025
sagar

गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग को लेकर लंबे समय से शिकायत कर रहे संगठन मंगलवार को सागर-बीना नेशनल हाइवे पर सड़क पर बैठ गए। गोरक्षा से जुड़े संगठन के पदाधिकारी जरुआखेड़ा स्थित ठाकुर बाबा मंदिर पर एकत्रित हुए और चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना लगते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे, लेकिन प्रदर्शन कर रहे लोग किसी की सुनने तैयार नहीं थे। वह एक ही बात पर अड़े थे कि जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने कलेक्टर से लिखित आश्वासन दिलाया जाए। करीब 3 घंटे तक चले इस चक्काजाम में लोगों ने सड़क पर ही हनुमान चालीसा का पाठ किया। इसके बाद मौके पर पहुंची सागर एसडीएम अदिति यादव ने 10 दिन के अंदर नियमानुसार कार्रवाई शुरू होने का लिखित आश्वासन दिया, तब कहीं जाकर लोग सड़क से हटे।
प्रदर्शन कर रहे गोरक्षा संगठन के हरि सेन ने बताया कि वह व कई अन्य संगठन गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। वह जिला प्रशासन को अब तक 82 शिकायती आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन हर बार केवल आश्वासन मिलता है। अधिकारी कार्यालयों से बाहर आकर जमीनी स्तर पर कोई कार्रवाई ही नहीं करना चाहते। उन्होंने बताया कि सोमवार 20 जनवरी को सागर एसडीएम कार्यालय में चक्काजाम को लेकर भी लिखित सूचना दी थी, इसके बाद भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया।
संगठन पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी मुख्य मांग है कि गोचर भूमि का सीमांकन कर अवैध कब्जाधारियों का कब्जा हटाया जाए, खाली पड़ी वन विभाग की जगह में गोशाला का निर्माण कराया जाए, जिले में संचालित गोशालाओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए, आवारा गोवंश को लेकर प्रशासन गोशालाओं की व्यवस्था करे।

Published on:
22 Jan 2025 05:02 pm
Also Read
View All

अगली खबर