लाखा बंजारा झील किनारे नवग्रह मंडपम के सामने गंगा आरती के आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व श्रद्धालु उपस्थित हुए।
प्रत्येक सोमवार आयोजित होने वाली गंगा आरती इस बार खास बन गई। सोमवार को बसंत पंचमी का महापर्व और वृंदावन के प्रसिद्ध कथावाचक इन्द्रेश उपाध्याय गंगा आरती में शामिल हुए। लाखा बंजारा झील किनारे नवग्रह मंडपम के सामने गंगा आरती के आयोजन में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी व श्रद्धालु उपस्थित हुए। बुंदेलखंड के लोकप्रिय नौरता, बधाई, बरेदी नृत्य सहित संगीत की मनमोहक प्रस्तुति हुईं। सभी लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रसिद्ध कथावाचक इन्द्रेश उपाध्याय ने फोटो खिंचवाई। पंडित-पुजारियों ने मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की आरती की और शहर में स्वच्छता का संकल्प लिया।
कथा वाचक इंद्रेश उपाध्याय का स्वागत कर आतिशबाजी की गई। इस मौके पर कथावाचक इन्द्रेश उपाध्याय ने कहा कि यह आयोजन हरिद्वार व बनारस जैसा ही है। उन्होंने चकराघाट पर किए गए सौंदर्यीकरण के कार्यों व नवग्रह मंडपम की भी प्रशंसा की। उन्होंने विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमायुक्त राजकुमार खत्री, भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ नाव में बैठकर नौका विहार का आनंद लिया।
निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने गंगा आरती में शामिल श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि स्मार्ट सिटी व नगर निगम प्रशासन शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए कार्य कर रहा है। शहर के सभी लोगों का दायित्व है कि वे भी सहभागिता करें। स्वच्छता सर्वेक्षण प्रतियोगिता में शहर को अच्छी रैंक दिलाने में सहयोग करें। घरों के आसपास साफ-सफाई रखें और लोगों को प्रेरित करें।
निगमायुक्त ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को गंगा आरती के अवसर पर श्रद्धालुओं की आस्था और इच्छा को देखते हुए यजमान बनाने की व्यवस्था की गई है, जो भी गंगा आरती के अवसर पर यजमान बनना चाहते हैं, वे आयोजन के 30 मिनट पहले संपर्क कर सकते हैं। यह आयोजन जल संरक्षण, संवर्धन और प्रकृति संरक्षण के लिए किया जा रहा है।