डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक छोटे पौधे के समान है जिसे अनुशासन, संयम, योग, स्वास्थ्य और अच्छी आदतों से सींचना होता है।
सरस्वती विद्यालय में बच्चों के लिए स्वास्थ्य एवं संस्कार कार्यशाला का आयोजन
सागर. विवेकानंद केंद्र ने काकागंज के सरस्वती विद्यालय में बच्चों के लिए स्वास्थ्य एवं संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया। संपर्क प्रमुख डॉ. आशीष द्विवेदी ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक छोटे पौधे के समान है जिसे अनुशासन, संयम, योग, स्वास्थ्य और अच्छी आदतों से सींचना होता है। तभी वह बड़ा होकर वृक्ष के सामान फल फूलकर अपने सफल जीवन का निर्माण करता है। विवेकानंद केंद्र भोपाल विभाग के संपर्क प्रमुख नीलरतन पात्रा ने कहा की आज बच्चों को अच्छे स्वास्थ्य और अच्छे संस्कारों की बहुत जरूरत है, संस्कारित बच्चे ही अपने परिवार, समाज और देश को सही दिशा में ले जाते है। गौरव सिंह राजपूत ने बच्चों को प्रेरणा गीत सुनाया।