सागर

छात्र-छात्राओं ने बनाए स्टार प्रोजेक्ट, पहले स्थान पर रहा केसली स्कूल

रवींद्र भवन में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कौशल विकास के लिए स्टार प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी।

less than 1 minute read
Oct 09, 2024
नवीन व्यावसायिक शिक्षा के तहत जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन

नवीन व्यावसायिक शिक्षा के तहत जिला स्तरीय कौशल प्रदर्शनी का आयोजन

सागर. रवींद्र भवन में नवीन व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कौशल विकास के लिए स्टार प्रोजेक्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के विद्यार्थियों ने सहभागिता दी। प्रदर्शनी विभिन्न ट्रेडों के विद्यार्थियों ने वर्किंग एंड नॉन वर्किंग मॉडल, कौशल संबंधित चार्ट एवं नाटिकाओं का प्रदर्शन किया। जिसमें वर्किंग एंड नॉन वर्किंग मॉडल कैटेगरी में प्रथम स्थान उत्कृष्ट विद्यालय केसली को प्राप्त हुआ। द्वितीय स्थान पं रविशंकर शुक्ल कन्या उमावि एवं तृतीय स्थान शासकीय नेहरू उमावि सानोधा को प्राप्त हुआ। कौशल संबंधित चार्ट मेकिंग कैटगरी में प्रथम स्थान कन्या शाला देवरी को, द्वितीय स्थान बालक गौरझामर एवं तृतीय स्थान शासकीय कन्या उमावि रहली को प्राप्त हुआ। वहीं नाटक प्रस्तुति कैटेगरी में भी प्रथम शासकीय कन्या उमावि रहली, द्वितीय उत्कृष्ट विद्यालय केसली एवं तृतीय स्थान शासकीय उमावि मगरधा को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संयुक्त संचालक मनीष वर्मा ने व्यावसायिक शिक्षा के उन्मुखीकरण पर जोर दिया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन, मुख्य निर्णायक मंडल में सहायक संचालक अनिता अहिरवार, योजना अधिकारी ऊषा जैन, प्राचार्य सविता मिश्रा एवं सुषमा जैन शामिल रहे। मंच संचालन प्राचार्य शैलेंद्र जैन ने किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर