डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग के एमसीए के पांच छात्रों ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता प्रदान करती है।
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग के एमसीए के पांच छात्रों ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की
सागर. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर साइंस और एप्लीकेशन विभाग के एमसीए के पांच छात्रों ने यूजीसी नेट 2024 की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जो सहायक प्रोफेसर के पद के लिए पात्रता प्रदान करती है। परीक्षा में रूचि जैन, अमन सिंह, राकेश राना, धनंजय त्रिपाठी एवं साक्षी पांडे को सफलता मिली है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता ने अथक प्रयासों का यह परिणाम है और भविष्य में आने वाले छात्र इस सफलता से प्रेरित होकर बड़ी संख्या में यूजीसी नेट जैसी परीक्षाओं में सफल होंगे। विभागाध्यक्ष, डॉ. अभिषेक बंसल ने बताया कि यह पहली बार है जब इतनी संख्या में छात्रों ने नेट परीक्षा पास की है।