सागर

आयुर्वेदिक औषधि से हम कैंसर जैसी बीमारियों को भी हरा सकते हैं : डॉ. प्रीति शर्मा

जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में साईनाथ पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों को अश्वगंधा की खेती की जानकारी दी गई।

less than 1 minute read
Jan 10, 2025
sagar

राष्ट्रीय औषधि पादप बोर्ड एवं राज्य औषधि पादप बोर्ड मप्र भोपाल के अंतर्गत जिला आयुष अधिकारी डॉ. जोगेंद्र सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में साईनाथ पैरामेडिकल एवं नर्सिंग कॉलेज में विद्यार्थियों को अश्वगंधा की खेती की जानकारी दी गई। कॉलेज के संचालक डॉ. विनीत शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. प्रीति शर्मा उपस्थित रहे। डॉ. प्रीति शर्मा ने कहा भारत वर्ष अपने योग एवं औषधि के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है। आयुर्वेदिक औषधि से हम कैंसर जैसी बीमारियों को भी हरा सकते हैं। आयुर्वेद औषधि में अश्वगंधा एक शक्तिशाली औषधि है। अश्वगंधा एक ऐसी औषधि है जिसका पत्ता, टहनी, जड़ सभी दवाई बनाने के उपयोग में आते हैं। डॉ. अभिषेक दुबे एवं डॉ. अभय मिश्रा ने विचार रखे। अश्वगंधा पौधों का वितरण आयुष विभाग की मीरा यादव एवं राजकुमार रजक ने किया। इस अवसर पर शिवम श्रीवास्तव, स्वाति नायक, सोनाली साहू, अनिकेत सेन, मानसी तिवारी, रितिका ठाकुर और वंशिका जैन आदि मौजूद रहे।

Also Read
View All

अगली खबर