सागर

महिलाओं में उद्यमशीलता नैसर्गिक रूप से विद्यमान होती है : मंदाकिनी पाण्डेय

शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग ने महिला उद्यमिता पर 4 से 21 फरवरी तक 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का प्रारंभ किया गया।

less than 1 minute read
Feb 07, 2025
sagar

शासकीय स्वशासी कन्या महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग ने महिला उद्यमिता पर 4 से 21 फरवरी तक 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स का प्रारंभ किया गया। जिसका उद्घाटन सत्र महाविद्यालय के प्राचार्य की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। प्राचार्य डॉ. आनंद तिवारी ने कहा कि महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त एवं प्रबंधक की भूमिका में हैं ,ईश्वर ने कुछ शक्तियां महिलाओं को प्रदान की हैं जो किसी ओर में नहीं होती। मुख्य अतिथि जिला उद्योग महाप्रबंधक मंदाकिनी पाण्डेय ने कहा कि महिलाओं में उद्यमशीलता नैसर्गिक रूप से विद्यमान होती है। महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही अत: आप भी जिस क्षेत्र में काम कर रहे है, पूरे मन से काम करें और आगे बढ़े। कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. शक्ति जैन ने कहा महिलाओं के साथ दुर्घटनाओं की मात्रा बढ़ रही हैं अत: आप अपनी सुरक्षा हेतु कोई हुनर अवश्य सीखिए। विशिष्ट अतिथि जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष मनीषा मिश्रा ने कहा कि अर्थशास्त्र विभाग द्वारा बहुत प्रासंगिक विषय का चयन किया है। अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. बिन्दु श्रीवास्तव ने छात्राओं को उद्यमिता के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया। डॉ. एमएम चौकसे ने भी महिला उद्यमिता के महत्व के बारे में बताया एवं छात्राओं को आगे बढऩे के लिए शुभकामनाएं प्रदान की। डॉ. अंजना चतुर्वेदी ने 15 दिवसीय सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी डॉ. संजय खरे, डॉ. निशा इन्द्रगुरु, डॉ. सुनीत त्रिपाठी, डॉ. मनीषा शर्मा, डॉ. दीप्ति जैन, डॉ. भूपेन्द्र कुमार, शैलेंद्र पटैल, रोहित सैनी, डॉ. अंकुर रानोदिया और बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रही।

Also Read
View All

अगली खबर