सागर

दो चरणों में 86 हजार उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा

भोपाल स्तर से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। तीसरे चरण का मूल्यांकन कार्य 31 अप्रेल से शुरू हो गया है।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर में चल रहा है। इस मूल्यांकन कार्य में अब तक दो चरणों में 86 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है। समन्वय संस्था के प्राचार्य सुधीर तिवारी ने बताया कि मूल्यांकन कार्य में माध्यमिक शिक्षा मंडल के निर्देशों का अक्षरश: पालन कराया जा रहा है और मूल्यांकन कार्य का भोपाल स्तर से सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। तीसरे चरण का मूल्यांकन कार्य 31 अप्रेल से शुरू हो गया है। चौथे चरण का मूल्यांकन 8 अप्रेल से होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कक्षा दसवीं की हिंदी, आइटी, विषय का मूल्यांकन किया जा चुका है, जबकि कक्षा बारहवीं की हिंदी व अंग्रेजी का मूल्यांकन संपन्न किया गया है। इसी प्रकार दूसरे चरण में कक्षा दसवीं की अंग्रेजी, संस्कृत, एग्रीकल्चर एवं फिजिकल एजुकेशन का मूल्यांकन भी समाप्ति की ओर है। अब तक कक्षा दसवीं में 45920 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 90 से अधिक मूल्यांकनकर्ता शिक्षकों के जरिए किया गया है। वहीं कक्षा 12 वीं में 40080 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 149 शिक्षकों ने किया है। तीसरे चरण के मूल्यांकन में 100 शिक्षकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Published on:
01 Apr 2025 05:26 pm
Also Read
View All

अगली खबर