सागर

हत्या की आशंका, परिजन ने किया था चक्काजाम

मृतक के परिजनों का आरोप था कि उनका एक परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था।

less than 1 minute read
Jul 02, 2025
sagar

गढ़ाकोटा थाना क्षेत्र में युवक की संदिग्ध मौत और परिजन द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद खेत के उस मकान को सील कर दिया गया जिसमें उसका शव मिला था। अब पुलिस इस मामले में हत्या के पहलू की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गढ़ाकोटा के किला वार्ड निवासी 30 वर्षीय दिनेश पटेल का शव सोमवार को खेत में बने मकान में मिला था। पुलिस ने पंचनामा बनाकर पोस्टमॉर्टम कराया था। लेकिन शव परिजन के सुपुर्द किए जाने पर उन्होंने हत्या की आशंका जताते हुए सागर-दमोह मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन देकर जाम खुलवाया था।

आरोप…जमीन के विवाद में करंट लगाकर की गई हत्या

मृतक के परिजनों का आरोप था कि उनका एक परिवार से जमीनी विवाद चल रहा था। आरोप लगाया कि दिनेश पिछले 3 दिनों से बीमार था और वह खेत के मकान में सो रहा था, जहां 20 से अधिक लोगों ने उसके शरीर पर तार लपेटकर करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी। मकान का दरवाजा बाहर से बंद था। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाइश दी और सागर-जबलपुर मार्ग पर यातायात बहाल कराया।


मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है, घटनास्थल को सील कर दिया गया है, हम सबूतों के आधार पर सभी बिंदुओं की जांच कर रहे हैं। मंगलवार को एफएसएल टीम ने भी मौके पर जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं।
प्रकाश मिश्रा, एसडीओपी रहली

Published on:
02 Jul 2025 04:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर