11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अज्ञात भारी वाहन ने युवक को कुचला, आक्रोशित ग्रामीणों ने चार घंटे तक लगाया जाम

अधिकारियों के आश्वासन के बाद खुला जाम, आरोपी चालक की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगें कर रहे हैं ग्रामीण

2 min read
Google source verification
An unknown heavy vehicle crushed a youth, angry villagers blocked the road for four hours.

प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण, मौके पर पहुंची पुलिस

बीना. किर्रोद गांव के आगे शनिवार की रात दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार अज्ञात भारी वाहन ने पैदल जा रहे युवक को कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि युवक की पहचान बड़ी मुश्किल से हो सकी। इसके विरोध में ग्रामीणों ने रविवार के सुबह सड़क पर जाम लगाकर विरोध जताया।
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार रात की बताई जा रही है और मृतक की पहचान राकेश अहिरवार (30) निवासी देहरी के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि राकेश खेत में सिंचाई कार्य करने के बाद पैदल जा रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आए अज्ञात भारी वाहन ने उसे टक्कर मार दी और रौंदते हुए मौके से भाग गया। वाहन का पहिया युवक के सिर के ऊपर से निकलने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। सुबह तक शव सड़क पर क्षत विक्षत अवस्था में पड़ा रहा। सूचना मिलने पर आगासौद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल बीना ले जाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को शव उठाने से रोक दिया और आगासौद-बीना मुख्य मार्ग पर शव रखकर जाम लगाया। ग्रामीणों कहना था कि जब तक आरोपी वाहन चालक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी नहीं की जाती, तब तक शव नहीं उठाया जाएगा। मौके पर स्टाफ के साथ पहुंचे आगासौद थाना प्रभारी नितिन पाल, खिमलासा थाना प्रभारी राधेश्याम पटेल ने ग्रामीणों को समझाइश दी और फिर चार घंटे बाद जाम खुल सका।

राकेश को देखने जा रहे आकाश की बाइक से गिरकर मौत
देहरी निवासी आकाश को सूचना मिली थी कि दुर्घटना में राकेश घायल हुआ है और वह उसे देखने सुबह मौके पर जा रहा था, रास्ते में अंडरब्रिज में बाइक से गिर जाने से उसकी मौत हो गई, जिसका शव पुलिस ने मर्चुरी में रखवाया है।