सागर

लॉन्ड्री में लगी आग, कपड़ों के साथ उपकरण भी जले

मौके पर पहुंची कटरा व मोतीनगर की फायर लॉरी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।

less than 1 minute read
Mar 08, 2025
sagar

गोपालगंज थाना क्षेत्र के द्वारका विहार तिली रोड पर गुरुवार देर रात एक लॉन्ड्री में आग लग गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची कटरा व मोतीनगर की फायर लॉरी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। लॉन्ड्री में कपड़े होने की वजह से आग इतनी तेजी से भड़की कि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक दुकान के अंदर रखे कपड़े और उपकरण जलकर खाक हो चुके थे। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
नगर निगम के फायर अधिकारी सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10.30 बजे द्वारिका विहार में दीपेश लॉन्ड्री में आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने वालों में फायरमैन निहाल खान, विजय कारपेंटर, शैलेंद्र पटेल, महेंद्र रायकवार, नीलेश, अब्बू चौरसिया व ड्राइवर मक्खन रायकवार और प्रकाश पटेल की अहम भूमिका रही।

Published on:
08 Mar 2025 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर