मौके पर पहुंची कटरा व मोतीनगर की फायर लॉरी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया।
गोपालगंज थाना क्षेत्र के द्वारका विहार तिली रोड पर गुरुवार देर रात एक लॉन्ड्री में आग लग गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने सूचना नगर निगम की फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची कटरा व मोतीनगर की फायर लॉरी ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। लॉन्ड्री में कपड़े होने की वजह से आग इतनी तेजी से भड़की कि जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक दुकान के अंदर रखे कपड़े और उपकरण जलकर खाक हो चुके थे। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
नगर निगम के फायर अधिकारी सईदउद्दीन कुरैशी ने बताया कि गुरुवार रात करीब 10.30 बजे द्वारिका विहार में दीपेश लॉन्ड्री में आग लगने की सूचना मिली थी। आग बुझाने वालों में फायरमैन निहाल खान, विजय कारपेंटर, शैलेंद्र पटेल, महेंद्र रायकवार, नीलेश, अब्बू चौरसिया व ड्राइवर मक्खन रायकवार और प्रकाश पटेल की अहम भूमिका रही।