सागर

कबाड़ की गोदाम में लगी भीषण आग, 20 मीटर ऊंची उठी लपटें

आग की लपटें देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर नगर निगम व मकरोनिया की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।

less than 1 minute read
May 18, 2025
sagar

शास्त्री वार्ड पगारा रोड स्थित एक कबाड़ के गोदाम में बीती रात आग लग गई। 20 मीटर ऊंची लपटें उठती देख आसपास के लोग भयभीत हो गए। आनन-फानन में पुलिस व प्रशासन की टीम पहुंची। नगर निगम व मकरोनिया नपा की फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार आबादी के बीच पुष्पेंद्र व पप्पू पटेल की कबाड़ गोदाम में रात करीब 1.30 बजे आग भभक उठी। आग की लपटें देखकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। सूचना मिलने पर नगर निगम व मकरोनिया की फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। मोतीनगर, कैंट, कोतवाली थाना पुलिस और प्रशासनिक अमला भी मौके पर पहुंचा। आग तेजी से फैल रही थी, जिस वजह से सेना की भी फायर ब्रिगेड मौके पर बुलाई गई। फायर ब्रिगेड, नगर निगम अमला और स्थानीय लोगों की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 3.30 बजे आग पर काबू पाया गया। इसके पहले बीते माह औद्योगिक क्षेत्र चनाटोरिया में भी एक कबाड़ गोदाम में आग लगी थी, जहां जिलेभर की फायर ब्रिगेड को बुलाना पड़ा था और सेना की मदद लेनी पड़ी है। वहीं हाल ही में शहर के अंदर बने लकड़ी टाल में भी आग लगने की बड़ी घटनाएं हो चुकीं हैं।

Published on:
18 May 2025 05:30 pm
Also Read
View All

अगली खबर