मकरोनिया थाना क्षेत्र की पद्माकर नगर कॉलोनी में बदमाश दिनदहाड़े सूने घर के ताले तोड़ नकदी व जेवरात चुरा ले गए। घटना रविवार दोपहर 12 से 3 बजे के बीच की है।
मकरोनिया के पद्माकर नगर में दिनदहाड़े चोरी, मोतीनगर व कैंट में भी हुईं चोरियां
सागर. मकरोनिया थाना क्षेत्र की पद्माकर नगर कॉलोनी में बदमाश दिनदहाड़े सूने घर के ताले तोड़ नकदी व जेवरात चुरा ले गए। घटना रविवार दोपहर 12 से 3 बजे के बीच की है। परिवार के लोग गुरु पूर्णिमा पर नया वाहन लेने शोरूम गए थे और घर पर कोई नहीं था। वे जब वापस लौटे तो घर का ताला टूटा मिला और अलमारी में रखी नकदी व सोने-चांदी के जेवरात भी गायब थे। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मकरोनिया थाना पुलिस ने साक्ष्य एकत्रित किए, वहीं पीडि़त की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस चोरों का पता लगाने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार पद्माकर नगर कॉलोनी में रहने वाले प्रवीण कुमार रविवार दोपहर अपने भाई के साथ नया वाहन लेने शोरूम गए थे। घर पर कोई नहीं था तो ताला लगा दिया, लेकिन जब दोपहर तीन बजे के करीब वे वापस आए तो मैन गेट का ताला टूटा था। अंदर कमरे में जाकर देखा तो अलमारी खुली पड़ी थी और सामान बिखरा पड़ा था। प्रवीण ने बताया कि चोर करीब दो लाख रुपए नकद, दो सोने की चेन, चांदी की पायल सहित कुछ अन्य जेवरात चुराकर ले गए हैं।
पान की गुमटियां भी सुरक्षित नहीं
शहर के सूने घर, बाजार जाने वाले लोग और उनकी मोटर साइकिल तो चोरों के निशाने पर पहले से ही थे, इसके बाद अब पान की गुमटियां भी बदमाशों से सुरक्षित नहीं हैं। बीते दिनों मोतीनगर थाना क्षेत्र स्थित एक पान की दुकान का ताला तोड़ चोर बीड़ी, सिगरेट, पान मसाला चुराकर ले गए। बम्हौरी रेगुंआ निवासी 54 वर्षीय रघुवीर पुत्र सुन्नूलाल साहू ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि लेहदरा नाका भोपाल रोड पर उसकी पान की दुकान है। तीन-चार दिन पहले रात में दुकान बंद कर घर चला गया। दूसरे दिन सुबह जब दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा था और अंदर रखे करीब 10 हजार रुपए कीमत के पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी गायब थी।
कैंट में बाइक चोरी
नरयावली थाना के मारा इमलिया गांव निवासी 41 वर्षीय शंभू कैलाश पुत्र नंदराम पटेल ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह अपने एक साथी के साथ गढ़पहरा मेला आया था। मोटर साइकिल नीचे सड़क किनारे खड़ी की और दर्शन करने ऊपर मंदिर चला गया। रात आठ बजे के करीब जब वापस लौटा तो बाइक गायब थी।