पुलिस ने कार से करीब 45 हजार रुपए कीमत की 81 लीटर शराब व कार को जब्त की है।
मोतीनगर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ दो तस्करों को दबोचा है। आरोपी कार में शराब लेकर जैसीनगर तरफ से शहर में प्रवेश कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने कार से करीब 45 हजार रुपए कीमत की 81 लीटर शराब व कार को जब्त की है। वहीं आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर मसानझिरी रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू की। इसी दौरान जैसीनगर की ओर से आ रही कार को रोका, जिसकी डिग्गी में शराब से भरे 9 कार्टून रखे मिले। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बाघराज वार्ड बीड़ी कॉलोनी निवासी 31 वर्षीय राजा पुत्र दयाराम पटेल व पंतनगर पिपरिया निवासी 24 वर्षीय नीरज पुत्र नरेंद्र पटेल को गिरफ्तार किया है। मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत ने बताया कि आरोपी राजा पटेल पर पहले से मारपीट, जुआ, आम्र्स एक्ट के 4 मामले व नीरज पर आबकारी एक्ट के तहत एक मामला पंजीबद्ध है।