सागर

मंच पर जीवनसाथी की तलाश में डॉक्टर और इंजीनियर में भी दिया परिचय, धार्मिक परिवार मिलने की बताई चाह

सागर. अखिल भारतीय जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन शनिवार को आदर्श गार्डन में शुरू हुआ। संजोग समिति 21 वें वर्ष आयोजन कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण सुनील जैन, राजेश जैन पटना परिवार ने किया।

less than 1 minute read
Dec 29, 2024
sanjog

जैन युवक युवती परिचय सम्मेलन शुरू, बारिश में भी प्रदेश भर से पहुंचे सैकड़ों लोग

सागर. अखिल भारतीय जैन युवक- युवती परिचय सम्मेलन शनिवार को आदर्श गार्डन में शुरू हुआ। संजोग समिति 21 वें वर्ष आयोजन कर रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण सुनील जैन, राजेश जैन पटना परिवार ने किया। कार्यक्रम के पहले दिन प्रदेशभर से सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर परिचय पुस्तिका का विमोचन किया गया। कई युवक युवतियों ने मंच पर आकर भावी जीवन साथी कैसा हो इस संदर्भ में अपने विचार रखे। 1094 युवक युवतियों का परिचय बायोडाटा रंगीन पुस्तक में प्रकाशित किया गया है।

कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, शासकीय सेवाओं में और व्यापार कर रहे युवकों ने भी मंच से परिचयन दिया। युवकों की ख्वाइस परिवार चलाने वाली बहू हो, तो युवतियों ने कहा उन्हें धार्मिक परिवार की तलाश है। इसके साथ ऐसा परिवार मिले जिसमें वे भी नौकरी और व्यवसाय कर पाएं।कार्यक्रम का उद्घाटन संदीप जैन बबलू ने किया। चित्र अनावरण अनिल जैन, अंशुल जैन और दीप प्रज्वलन भाजपा नेता नेवी जैन ने किया। मंच पर सीए सुदीप जैन, डा राजेन्द्र जैन, सुनील जैन, अजय जैन देवरी, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में जबलपुर से आई संगीता जैन ने मंगलाचरण किया। आदेश जैन, अजित जैन, महिमा जैन आदि ने भी कार्यक्रम का संचालन किया। शालिनी जैन हैदराबाद, कचंन जैन सागर, दीक्षा जैन जबलपुर, प्राची जैन खुरई, प्रतीक जैन,अवि जैन, शैलेंद्र जैन खुरई, कैलाश जैन,सौरव जैन, कुलदीप जैन, ज्ञायक जैन आदि युवक युवतियों ने मंच पर अपनी राय रखी। इस अवसर मुकेश जैन ढाना, देवेन्द्र जैना, रजनीश जैन, संतोष बिलहरा, मुकेश खमकुआं, सुधीर जैन, जयंत जैन, तरुण जैन, अरविंद पधरिया, अजित नायक, संजय जैन, मनीष नायक, राजकुमार जैन और जय कुमार आदि उपस्थित थे।

Published on:
29 Dec 2024 11:47 am
Also Read
View All

अगली खबर