सागर

वर्णी वाचनालय में जैन भ्रातृ संघ ने मनाई क्षमावाणी

जैन भ्रातृ संघ संस्था की तरफ से वर्णी वाचनालय कटरा में क्षमा वाणी पर्व का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि 15 वर्षो में हम क्षमा वाणी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं।

less than 1 minute read
Sep 25, 2024
वणी वाचनालय में जैन भ्रातृ संघ

जैन भ्रातृ संघ संस्था की तरफ से वर्णी वाचनालय कटरा में क्षमा वाणी पर्व का आयोजन

सागर. जैन भ्रातृ संघ संस्था की तरफ से वर्णी वाचनालय कटरा में क्षमा वाणी पर्व का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि 15 वर्षो में हम क्षमा वाणी कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं। आप सभी ने मुझे बहुत स्नेह और प्रेम दिया है, आपके आशीर्वाद से मुझे जो दायित्व मिला है उसको सार्थक कर सकूं इसके प्रयास के लिए हमेशा लगा रहता हूं। जो भी विषय मेरे पास आता है मैं पूरी ईमानदारी से उसे हाल करने का प्रयास करता हूं। सभी की पीढ़ा को कम करने का प्रयास करता हूं और यदि अपने अनुभव के आधार पर किसी व्यक्ति को समझाने का प्रयास करता हूं। इस अवसर पर पूर्व विधायक सुधा जैन एवं कपिल मलैया ने भी क्षमावाणी का महत्व बताया। संचालन अशोक जैन पिढरुआ ने किया। इस मौके पर हरगोविंद विश्व, गजाधर सागर, अजीत मलैया, डॉ. राजेश जैन, कपिल मलैया, नेवी जैन, जवाहर पड़ेले, पंकज सिंघई, देवेंद्र फुसकेले, प्रदीप रंधेलिया,जय कुमार जैन, रश्मि ऋतु जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।

Published on:
25 Sept 2024 04:54 pm
Also Read
View All

अगली खबर