सागर

धरमपुर में कलश स्थापना, पौधरोपण सहित अन्य आयोजन में हुए

ग्राम पंचायत धरमपुर में कलशयात्रा, पौधरोपण सहित अनेक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 4.36 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो रहे बलोप-धरमपुर-जनराहो सडक़ सहित 5.82 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया।

less than 1 minute read
Jun 09, 2025
sagar

पूर्व गृहमंत्री व खुरई विधायक भूपेंद्र सिंह रविवार को ग्राम पंचायत धरमपुर में कलशयात्रा, पौधरोपण सहित अनेक कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 4.36 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित हो रहे बलोप-धरमपुर-जनराहो सडक़ सहित 5.82 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन निर्माण कार्यों के अतिरिक्त बलोप में 69 लाख रुपए से फलदार पौधों का रोपण, 10 लाख स्टॉप डेम, 5.75 लाख से बलोप रामपुर में खेत तालाब, 5.55 लाख से चैनपुरा खेत तालाब, 3.50 लाख से चैनपुरा कंटूर ट्रैंच, 8 लाख से रहरोन में खेत तालाब व 4 लाख की लागत से खेत तालाब पाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। वहीं बलोप में 27 लाख की लागत से निर्मित तालाब व रामपुर में 12 लाख की लागत से बने छोटे तालाब का लोकार्पण किया। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि धरमपुर में पांच दिवसीय रामकथा का आयोजन चल रहा है, जिसमें आना मेरे लिए सौभाग्य है।

Published on:
09 Jun 2025 04:46 pm
Also Read
View All

अगली खबर