भगवान गणेश की भक्ति से सभी चिंताओं का नाश होता है
Also Read
View All
2 जुलाई को भगवान नेमीनाथ के मोक्ष कल्याणक अवसर पर लाडू चढ़ाकर पैदल पद यात्रा का समापन होगा।
दिल्ली से गिरनार पर्वत तक पैदल धर्म यात्रा विश्व जैन संगठन के अध्यक्ष संजय जैन के नेतृत्व में निकाली जा रही है। हजारों लोगों ने दिल्ली से गुजरात के जूनागढ़ तक पैदल यात्रा की है। 2 जुलाई को भगवान नेमीनाथ के मोक्ष कल्याणक अवसर पर लाडू चढ़ाकर पैदल पद यात्रा का समापन होगा। लगभग 300 से अधिक यात्री सोमवार को गिरनार पर्वत के लिए रवाना हुए।