सागर

माउंट आबू (सिरोही) : पर्यावरण के लिए सुखद है वन्यजीवों में वृद्धि

प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद आबू अभयारण्य क्षेत्र में पैंथर, भालू, जंगली सूअर, जंगली मुर्गों, मोर समेत करीब सभी वन्यप्राणियों में आशातीत वृद्धि हुई है।इससे वन्यजीव प्रेमियों में हर्ष है। जंगली मुर्गे, जंगली सूअरों, कवर बिज्जू आदि में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई। कुछ वन्य प्राणियों में कमी दर्ज की है। वन विभाग के अनुसार भालू, […]

less than 1 minute read
Nov 30, 2016

प्रतिकूल परिस्थितियों के बावजूद आबू अभयारण्य क्षेत्र में पैंथर, भालू, जंगली सूअर, जंगली मुर्गों, मोर समेत करीब सभी वन्यप्राणियों में आशातीत वृद्धि हुई है।इससे वन्यजीव प्रेमियों में हर्ष है। जंगली मुर्गे, जंगली सूअरों, कवर बिज्जू आदि में बेतहाशा वृद्धि दर्ज की गई। कुछ वन्य प्राणियों में कमी दर्ज की है। वन विभाग के अनुसार भालू, मोर, पैंथर, रोजड़े, भेडि़ए, सियार, खरगोश, जंगली बिल्ली, बिज्जू, बुलबुल, सारस, तीतर, बटेर आदि प्रजातियों के वन्य प्राणियों में वृद्धि हुई है। हालांकि जरख, सेही समेत कुछ प्राणियों में कमी दर्ज की गई है।

दो वर्ष में तुलनात्मक संख्या
सहायक वन संरक्षक महकराम विश्नोई के अनुसार वर्ष 2015 की तुलना 2016 में बघेरे 40 से बढ़कर 44, भालू 326 से 350, नील गाय 566 से 575, बिज्जू 240 से 255, जंगली बिल्ली 289 से 310, जंगली सूअर 724 से 865, सियार 399 से 415, जरख 245 से 208, लोमड़ी 69 से 74, कबर बिज्जू 49 से 80, सांभर 85 से 90, सेही 314 से 310, लंगूर 2546 से 3837, बाज 59 से 80 , जंगली मुर्गा 1879 से 2156, मोर 1758 से बढ़कर 1774 हो गए थे।

Published on:
30 Nov 2016 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर