सागर

एग्जाम में मोबाइल से नकल कर रहा था छात्र, टीचर ने पकड़कर चखाया ऐसा मजा कि…

MP News: मध्यप्रदेश के सागर जिले में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ाया है।

less than 1 minute read
Apr 07, 2025

MP News: मध्यप्रदेश के सागर में स्थित शासकीय कला एवं वाणिज्य (अग्रणी) महाविद्यालय में महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक परीक्षा चल रही थी। इसी दौरान एक परीक्षार्थी मोबाइल लेकर एग्जाम देने के लिए पहुंच गया। वह मोबाइल से देखकर नकल कर रहा था। इसी दौरान ड्यूटी पर मौजूद प्रोफेसर ने उसे पकड़ लिया।

दरअसल, सोमवार को बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षा में भौतिक शास्त्र के परीक्षार्थी के द्वारा पर्यवेक्षकों की नजरों से चुराकर मोबाइल फोन लाया गया था। इसी दौरान क्लास में मौजूद प्रोफेसर ने फोन जब्त करके छात्र के यूएफएम प्रकरण बनाकर विरुद्ध परीक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय को भेज दिया गया है।

परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वह अपने साथ बैग, पर्स, मोबाइल, डिजिटल वॉच, स्टेशनरी बैग, लिखित या छपी सामग्री, पान- गुटका लेकर एग्जाम सेंटर में प्रवेश न करें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ परीक्षा अधिनियम की कार्रवाई की जाएगी।

Updated on:
07 Apr 2025 08:48 pm
Published on:
07 Apr 2025 08:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर