सागर

पुलिस ने खंडहर कमरे से जब्त की साठ हजार की अवैध शराब

शराब बेचने वाला मौके से भागा, पुलिस कर रही तलाश, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज

less than 1 minute read
Aug 07, 2025
जब्त की गई शराब

बीना. आगासौद पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के लिए रखी 561 देसी शराब के क्वार्टर जब्त किए हैं। शराब बेचने वाला आरोपी जानकारी लगते ही मौके से भाग गया।
जानकारी के अनुसार पुलिस के लिए सूचना मिली थी कि ग्राम आगासौद में लक्ष्मीनारायण एवं जगदीश स्वामी मंदिर के बीच एक घर में विशन उर्फ ढक्कन तिवारी अवैध रूप से शराब बेच रहा है। बताए गए स्थान पर जब पुलिस पहुंची, तो विशन मौका देखते ही वहां से भाग गया। जब पुलिस खंडहर कमरे में अंदर पहुंची, तो वहां पांच बोरियों में रखे 561 देसी शराब के क्वार्टर (100.98 लीटर) जब्त किए, जिसकी कीमत 61 हजार 710 रुपए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ &4(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

कार्रवाई में इनकी रही अहम भूमिका
कार्रवाई में थाना प्रभारी नितिन पाल, प्रधान आरक्षक संतोष रैकवार, संतोष तिवारी, आरक्षक लोकेंद्र यादव, रणवीर सिंह गुर्जर, सतीश शर्मा, संदीप बघेल की अहम भूमिका रही।

Published on:
07 Aug 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर