DMO Sagar- समर्थन मूल्य पर चल रही खरीदी के दौरान भ्रष्टाचार व लापरवाही के आरोप लग रहे हैं।
DMO Sagar- एमपी में समर्थन मूल्य पर चल रही सरकारी खरीदी में किसानों से जमकर लूट की जा रही है। राज्यभर में खरीदी में भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं, प्रदेश के एक मंत्री ने तो खुद तौल में की जा रही गड़बड़ी पकड़ी। सागर में भी समर्थन मूल्य पर चल रही चना, मसूर व सरसों की खरीदी के दौरान भ्रष्टाचार व लापरवाही के आरोप लग रहे हैं। ऐसे में सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी को हटा दिया है। सोमवार को राखी रघुंवशी को पद से हटाते हुए विभाग ने रोहित सिंह बघेल को सागर का नया जिला विपणन अधिकारी बनाया है।
सागर की जिला विपणन अधिकारी यानि डीएमओ राखी रघुवंशी को पद से हटा दिया गया है। उनके खिलाफ यह कार्रवाई खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निर्देश पर की गई।
जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य पर चना-मसूर उपार्जन केंद्र संचालित करने वाली समितियों के लोग डीएमओ राखी रघुवंशी की लगातार शिकायतें कर रहे थे। समितियों ने राखी रघुवंशी पर गंभीर लापरवाही व भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए।
डीएमओ की यह शिकायत मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पास पहुंची, तो उन्होंने इसकी जांच कराई। जांच में शिकायत की पुष्टि होने पर सहकारिता मंत्री और मार्कफेड के प्रबंध संचालक को फोन करके डीएमओ राखी रघुवंशी को तत्काल हटाने के लिए कहा।
सोमवार को राखी रघुंवशी को जिला विपणन अधिकारी सागर के पद से हटा दिया गया। कार्रवाई के बाद विभाग ने रोहित सिंह बघेल को सागर का नया जिला विपणन अधिकारी बनाया है।