सागर

जंक्शन पर शताब्दी एक्सप्रेस का मिला स्टॉपेज, वंदेभारत की मांग अधूरी

सांसद भी कर चुकी हैं रेलमंत्री से मांग, अभी तक नहीं की रेलवे ने कोई पहल

2 min read
Jul 05, 2025
फाइल फोटो

बीना. जंक्शन पर वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग लगातार उठ रही है। क्षेत्र के लोगों और यात्रियों ने इस संबंध में कई ज्ञापन सौंपे हैं। साथ ही एक्स के माध्यम से भी मांग की है। इस मांग को सांसद, रेलमंत्री व रेलवे उपयोगकर्ता समिति के सदस्य जीएम के सामने भी रख चुके हैं, जिसपर रेलवे बोर्ड से निर्णय लिए जाने की बात कही जा रही है।
दरअसल बीना देश के मुख्य जंक्शन में से एक है, जो सीधा दिल्ली-मुंबई लाइन पर स्थित है। यहां से बड़ी संख्या में यात्री विभिन्न दिशाओं में यात्रा करते हैं। वंदे भारत एक्सप्रेस, जो कि एक आधुनिक और तेज गति से चलने वाली ट्रेन है, जिसके बीना में रुकने से क्षेत्र के लोगों को भी इस ट्रेन का लाभ मिल सकेगा। इस ट्रेन के शुरू होने के समय भी इसका स्टॉपेज दिलाने के लिए जनप्रतिनिधियों व शहर के लोगों ने रेलमंत्री से विभिन्न माध्यमों से मांग की थी, लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया गया। सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने भी पिछले दिनों इस ट्रेन को जंक्शन पर रोकने के लिए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के लिए मांग पत्र सौंपा था।

यह होगा लाभ
बीना में रिफाइनरी, जेपी पावर प्लांट, पावरग्रिड जैसे बड़े उपक्रम हैं, जहां से हर दिन बड़ी संख्या में कई लोग आगरा, दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं, लेकिन जंक्शन पर ट्रेन न रुकने के लिए कई लोग अन्य दूसरी जगहों से इस ट्रेन से यात्रा करते हैं। शताब्दी एक्सप्रेस के स्टॉपेज न देने के पीछे रेलवे ने लंबे समय तक यह तर्क रखा कि जंक्शन से इस ट्रेन के लिए राजस्व प्राप्त नहीं होगा, लेकिन जब यह ट्रेन रुकने लगी तो अच्छा खासा राजस्व रेलवे को मिलने लगा है। इसलिए वंदे भारत एक्सप्रेस के स्टॉपेज को रोकने के लिए इससे बल मिला है।

दिया जा सकता है दो मिनट का स्टॉपेज
वंदेभारत एक्सप्रेस हर दिन रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.40 बजे चलती है जो 8.32 बजे झांसी स्टेशन पहुंचती है। यह ट्रेन सुबह 7 बजकर 7 मिनट पर बीना स्टेशन से निकलती है, जिसे आसानी से दो मिनट का स्टॉपेज दिया जा सकता है। यह ट्रेन दोपहर 1 बजकर 8 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन पहुंचती है। हाइस्पीड ट्रेन होने से यह आसानी से रास्ते में समय को कवर कर सकती है।

जीएम से की है मांग
जोनल स्तर पर जबलपुर में होने वाली रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में वंदेभारत एक्सप्रेस के स्टापेज की मांग जीएम से की है, जिसे उन्होंने रेलवे बोर्ड के लिए भेज दिया है। इसके अलावा सांसद भी अपने स्तर पर इसके स्टॉपेज दिलाने के लिए प्रयास कर रही हैं।
संतोष ठाकुर, जोनल रेलवे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य

Published on:
05 Jul 2025 12:04 pm
Also Read
View All

अगली खबर