एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों की बालक व बालिकाओं द्वारा दौड़, हाई जंप और शतरंज और रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
नरयावली के नगना खेल मैदान में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव के दूसरे दिन विधायक प्रदीप लारिया ने खेल मैदान पहुंचकर खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। शुक्रवार को स्टेडियम में 30 से अधिक स्कूली बच्चों ने प्रतिभा के जौहर दिखाए।
प्रतियोगिता के दौरान कबड्डी फाइनल में अंडर 15 बालक वर्ग में विजेता सीएम राइज स्कूल नरयावली, उप विजेता उमावि जरूआखेड़ा, अंडर-19 बालिका वर्ग में सीएम राइज नरयावली और उप विजेता उमावि जरूआखेड़ा, अंडर-19 बालक वर्ग में विजेता डीएसबी स्कूल सदर, खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में विजेता उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमराबाग और उप विजेता हाई स्कूल जरूवाखेड़ा, खो-खो बालिका वर्ग में विजेता उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमराबाग, उप विजेता यूपीएस एकलव्य जरूआखेड़ा, वॉलीबाल प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में विजेता एमआरपीएस गढ़पहरा, उप विजेता उमावि जरूआखेड़ा, वॉलीबाल उपविजेता बालक वर्ग में विजेता एमआरपीएस गढ़पहरा ने स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सभी आयु वर्गों की बालक व बालिकाओं द्वारा दौड़, हाई जंप और शतरंज और रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।