विजेता को 11 हजार और उपविजेता टीम को 5100 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया। वेस्ट गोल कीपर रतलाम, बेस्ट स्कोर सागर के अनुज करोसिया रहे।
जिला हॉकी संघ द्वारा आयोजित स्व. रमाकांत गुरु स्मृति प्रतियोगिता में बुधवार को फाइनल मैच खेला गया। फाइनल में सागर टीम ने रतलाम को 7-1 से हराकर फाइनल की ट्रॉफी पर कब्जा किया। मैच के मुख्य अतिथि आकाश सिंह राजपूत थे, जिन्होंने दोनों ही टीमों से परिचय प्राप्त किया। मैच के निर्णायक अनवर खान और अबरार खान थे। विशेष अतिथियों में सत्यम मिश्रा, साबिर हुसैन, बबलू कमानी, अरविंद तिवारी शाबिर अली आदि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदीप पाठक ने की और मंच संचालन रविंद्र दुबे ने किया। विजेता को 11 हजार और उपविजेता टीम को 5100 रुपए की राशि से पुरस्कृत किया गया। वेस्ट गोल कीपर रतलाम, बेस्ट स्कोर सागर के अनुज करोसिया रहे।