Sagar News: यह कार्रवाई मंगलवार को जैसीनगर तहसील के तहत आने वाले सेमाढ़ाना सर्किल में स्थित नायब तहसीलदार कार्यालय में की गई। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
Sagar News: संपत्ति बंटवारे के बाद नामांतरण आदेश जारी करने के एवज में किसान से 5 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले तहसील कार्यालय के बाबू को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। यह कार्रवाई मंगलवार को सागर जिले की जैसीनगर तहसील में सेमाढ़ाना सर्किल में स्थित नायब तहसीलदार कार्यालय में की गई। इस कार्रवाई के बाद तहसील कार्यालय में हड़कंप मच गया है।
ट्रैप की इस कार्रवाई में लोकायुक्त में पदस्थ निरीक्षक केपीएस बैन, निरीक्षक अभिषेक वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय छेत्री, आरक्षक संतोष गोस्वामी, आरक्षक राघवेंद्र सिंह, आरक्षक गोल्डी पासी, आरक्षक अरविंद नायक, चालक मदन शामिल रहे।
लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अनुसार जैसीनगर तहसील के मुंडी सिंगार गांव निवासी हरिराम यादव ने शिकायत की थी, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने बेटों के बीच संपत्ति का बंटवारा कराया था, इसके बाद उक्त बंटवारे के हिसाब से नामांतरण किया जाना था।
जैसीनगर तहसील के सेमाढ़ाना नायब तहसीलदार कार्यालय में पदस्थ बाबू रमेश चढ़ार ने नामांतरण आदेश कराने के एवज में 5000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।
शिकायत का सत्यापन करने पर शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद मंगलवार को ट्रैप की कार्रवाई की गई और आरोपी बाबू रमेश चढ़ार को लोकायुक्त की टीम ने 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों में पकड़ लिया।