आंत के टुकड़े से बना दिया प्राइवेट पार्ट, 21 साल की युवती को डॉक्टर्स ने दी नई जिंदगी
Also Read
View All
आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
गौरझामर थाना क्षेत्र निवासी पुष्पेन्द्र सिंह दांगी ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि विजय दांगी नाम को व्यक्ति उनके घर में जबरन घुसा और शराब के लिए पैसा न देने पर उसके साथ मारपीट की। आरोपी पर आंगन में खड़ी मोटर साइकिल को छीनने का आरोप भी है। उक्त शिकायत के बाद गौरझामर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया। थाना प्रभारी निरीक्षक नसीर फारूकी ने बताया कि सरखेड़ा निवासी विजय पुत्र देवीसिंह दांगी 36 वर्ष एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व से 45 आपराधिक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं। आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।