सागर

भगवान महावीर की शिक्षा कभी पुरानी नहीं होगी: शरद सिंह

जैन बैंकर्स फोरम सागर ने महावीर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया।

less than 1 minute read
Apr 13, 2025
sagar

जैन बैंकर्स फोरम सागर ने महावीर जयंती पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि साहित्यकार डॉ. शरद सिंह ने कहा कि तीर्थंकर महावीर की शिक्षा हर युग में प्रासंगिक रही है और हमेशा रहेंगी। ये कभी पुरानी नहीं होगी और न इसकी कोई एक्सपायरी डेट है, क्योंकि यह शिक्षा सकल मानव समाज के लिए उपयोगी है। ये मानवतावादी शिक्षा है, यदि जैन धर्म के अनेकांतवाद को जीवन में उतार लिया जाए तो सारे विवाद, वैमनस्य एवं टकराव समाप्त हो सकते हैं। इस मौके पर प्राध्यापक डॉ. शशि कुमार सिंह, साहित्यकार टीकाराम त्रिपाठी, प्रो. अशोक व लेखक पीआर मलैया ने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन वीरेंद्र प्रधान ने किया। इस अवसर पर प्रदीप जैन, अरविंद जैन, शांति कुमार जैन, अनिकेत जैन, राज कुमार जैन, एलसी जैन व सुशील श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Published on:
13 Apr 2025 04:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर