सागर

चालिहा महोत्सव में शंख ध्वनियों से गुंजा मंदिर परिसर, वरुण अवतार भगवान झूलेलाल महोत्सव

समाज के लोग 16 जुलाई से 40 दिन तक के कठिन उपवास रख रहे हैं। आराधना के लिए बड़ी संख्या में समाजजन मंदिर पहुंच रहे है।

less than 1 minute read
Aug 02, 2025
sagar

सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर के बाजू वाला हाल शंख ध्वनियों से गुंजायमान हो रहा है। समाज के लोग 16 जुलाई से 40 दिन तक के कठिन उपवास रख रहे हैं। आराधना के लिए बड़ी संख्या में समाजजन मंदिर पहुंच रहे है। यहां अख्खा, आरती एवं पल्लव के दौरान विश्व सुख-शांति एवं उपस्थितों की मनोकामना पूरी होने की अरदास लालाराम मेठवानी ने की। उन्होंने बताया कि सावन माह भगवान शंकर से जो मांगे वह तुरंत मिल जाता है। अध्यक्ष सुरेश मोहनानी व महिला अध्यक्ष दिया राजपूत ने बताया कि श्रद्धालुओं ने झूलेलाल की मूर्ति पर फूलों की वर्षा की। भगवान शिव के दर्शनों के लिए रोज श्रद्धालु पहुंच रहे हैं।

Published on:
02 Aug 2025 05:03 pm
Also Read
View All

अगली खबर