सागर

जेपी व रिफाइनरी के साइडिंग में नहीं पक्का रास्ता, रेलकर्मियों को बना रहता है हादसों का डर

ट्रेन मैनेजरों ने डीआरएम से की लिखित शिकायत, जल्द समस्या हल कराने की रखी मांग

less than 1 minute read
Mar 31, 2025
डीआरएम से शिकायत करते हुए

बीना. जेबीटीएस (जेपी पावर प्लांट) व बीआरएसएम (बीना रिफाइनरी) में ड्यूटी पर जाने वाले रेलकर्मियों को साइडिंग में पक्का रास्ता न होने के कारण हमेशा हादसों का डर बना रहता है, इसके लिए रेलकर्मी कई बार साइडिंग पर पक्के रास्ते के निर्माण की मांग कर चुके हैं, लेकिन इसपर ध्यान नहीं दिया गया है। अब ट्रेन मैनेजरों ने इसकी शिकायत डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी से की है।
दरअसल जेबीटीएस व बीआरएमएस साइड तक मालगाड़ियों का संचालन किया जाता है, इसके लिए साइड़िग तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों की सुविधा का ध्यान रखकर आज तक पक्का रास्ता नहीं बनाया गया है, यही कारण है ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट के लिए वहां तक पहुंचने में दिक्कत होती है। काम करने वाले कर्मचारियों को समस्या होने से इसकी शिकायत भी कई बार कर चुके हैं, लेकिन वह इसपर ध्यान नहीं दे रहे हैं। अब ऑल इंडिया गार्ड काउंसलिंग ने इसकी शिकायत डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी से की है, जिन्होंने पक्का रास्ता बनवाने का आश्वासन दिया है। शिकायत करने वालों में अध्यक्ष सुजीत गोस्वामी, सचिव अभिषेक बरनवाल, कोषाध्यक्ष आकाश द्विवेदी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र बैठा, संगठन सचिव अली अरमान मंसूरी, सहसचिव राहुल सिंह परिहार, सहसचिव आशीष पाराशर, विकास पटवा, दीपक चंद्र जोशी, अनुज खरे, संजीव कुमार, नासिर मंसूरी, पन्नालाल आदि उपस्थित थे।

Published on:
31 Mar 2025 12:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर