सागर

ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, 2 गंभीर

दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

less than 1 minute read
Jun 01, 2025
sagar

क्षेत्र परिवहन कार्यालय मार्ग पर नए बस स्टैंड के पास एक ट्रैक्टर चालक ने सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। घटना शनिवार रात करीब 8.30 बजे की है। हादसे में घायल हुए व्यक्ति मैनपानी गांव के बताए जा रहे हैं, हालांकि इसको लेकर फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक सवार शहर से आरटीओ कार्यालय की तरफ जा रहे थे, तभी रॉन्ग साइट में सामने से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार दो लोग उछलकर सड़क पर गिरे और ट्रैक्टर उनकी मोटर साइकिल को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। घटना देख लोगों की भीड़ जमा हुई तो ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। लोगों ने एम्बुलेंस की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

Published on:
01 Jun 2025 05:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर