बुधवानर की शाम कुछ घंटों में हुईं अलग-अलग तीन दुर्घटनाएं, 11 हुए घायल
खुरई. नगर में बुधवार की शाम से लेकर रात तक कुछ घंटों के अंतराल से अलग-अलग जगहों पर तीन दुर्घटनाएं हुईं, जिसमें 11 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज सिविल अस्पताल में किया जा रहा है।
पहली दुर्घटना शाम 6.30 बजे खिमलासा रोड पर नईबस्ती के पास हुई, जहां अमझरा से मोटरसाइकिल से लौट रहे शुभम पिता भागीरथ बंसल (20) निवासी तलापार और खुरई से अपने गांव खड़ेसरा जा रहे हरीराम पिता बल्देव चढ़ार (48) की मोटरसाइकिलों में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार 6 लोग घायल हुए हैं। दूसरी दुर्घटना रात 8 बजे हुई, जिसमें मथुरा प्रसाद और उनकी पत्नी हीरा बाई निवासी ललितपुरा मोटरसाइकिल से पथरिया शादी में जा रहे थे। रास्तें में खिमलासा रेलवे गेट के पास गिट्टी से फिसलकर गिर गए और दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, तीसरी दुर्घटना रात 9.30 बजे बाइपास रोड पर रीठौर अस्पताल के पास एक कार चलते हुए ट्रक में पीछे से घुस गई, जिससे कार सवार पुष्पेन्द्र पिता गजराज सिंह निवासी वनखिरिया, शैलेन्द्र पिता बहादुर सिंह और केशव पिता ब्रजमोहन पटैरिया निवासी बम्होरी नवाब घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया, जहां गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला।