पुलिस की कार्रवाई से व्यापारी असंतुष्ट, हड़ताल पर बैठे, मंडी में खरीदी बंद
Also Read
View All
वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। अंदर जाकर देखा तो बदमाश कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा पाए लेकिन शासकीय कार्यालय के ताले तोड़े जाना भी गंभीर है। फिलहाल गोपालगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गोपालगंज थाना क्षेत्र में रविवार-सोमवार दरमियानी देर रात अज्ञात चोरों ने पोस्ट ऑफिस के शटर के ताले तोड़ दिए। पोस्ट ऑफिस के सब पोस्ट मास्टर राजेश कुमार साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार सुबह सात बजे सूचना मिली थी कि पोस्ट ऑफिस के शटर के ताले टूटे हुए हैं। मौके पर पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। अंदर जाकर देखा तो बदमाश कोई नुकसान तो नहीं पहुंचा पाए लेकिन शासकीय कार्यालय के ताले तोड़े जाना भी गंभीर है। फिलहाल गोपालगंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।