मोतीनगर थाना क्षेत्र के काकागंज में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर युवाओं के बीच विवाद हो गया।
मोतीनगर थाना क्षेत्र के काकागंज में गुरुवार रात पुरानी रंजिश को लेकर युवाओं के बीच विवाद हो गया। इसके बाद दोनों ओर से चाकू, कटर व लाठियां चलीं, जिसमें पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो युवतियां भी शामिल हैं। घटना के बाद दोनों पक्ष देर रात पुलिस थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया है।
पुलिस के अनुसार काकागंज निवासी 18 वर्षीय आशीष पुत्र प्रीतम अहिरवार ने शिकायत में बताया कि गुरुवार की रात करीब 11 बजे वह काम करके घर जा रहा था, तभी रास्ते में वैष्णोदेवी माता मंदिर के पास अजय अहिरवार व अनिल अहिरवार मिले और पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देते हुए मारपीट शुरू कर दी। अजय ने अपनी जेब से रेडियम कटर निकालकर हमला कर दिया। चिल्लाने की आवाज सुनकर भाई अमित व अभय बीच-बचाव करने आए, तो अनिल ने दोनों के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। वहीं दूसरे पक्ष से अनिल पुत्र अनंदी अहिरवार ने पुलिस से की शिकायत में बताया कि वह अपने घर के बाहर बैठा था, तभी वहां पर आशीष अहिरवार आया और पुरानी रंजिश पर से गालियां देते हुए बेसबॉल के डंडे से मारपीट शुरू कर दी। विवाद देख बहन नेहा, मिनी, बड़े पिता रामचरण अहिरवार और अजय बीच-बचाव करने आए, तो आशीष ने बहन मिनी पर रेडियम कटर से हमला कर दिया।