Horrific Accident : मैहर जिले में कार और बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग घायल हुए हैं।
Horrific Accident : ट्रैफिक डिपार्टमेंट की ओर से लगातार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के बावजूद मध्य प्रदेश रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम ये है कि यहां रोजाना सैकड़ों लोग हादसों का शिकार होकर घायल हो रहे हैं, जबकि दर्जनों अपनी जान भी गवा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पिछले साल सूबे के सतना जिले से अलग हुए मैहर जिले से सामने आया है। यहां कार और बाइक के बीच हुई जोरदार भिड़ंत में 2 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि कार सवार दो लोग घायल हुए हैं। फिलहाल, घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरु कर दी है।
बता दें कि ये दर्दनाक सड़क हादसा गुरुवार सुबह 8.45 बजे जिले के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे नंबर 30 पर अमदरा गांव के पास तिघरा मोड़ पर हुआ है। यहां बाइक सवार और कार की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद मामले की जानकारी अमदरा थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल दोनों कार सवारों को इलाज के लिए मैहर अस्पताल पहुंचाया, जबकि दोनों शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है।
हादसे में जान गवाने वालों में 58 वर्षीय नारायण प्रसाद दुबे पिता गणेश प्रसाद दुबे ग्राम अमदरा के रहने वाले, जबकि 23 वर्षीय अभय पांडे पिता छोटेलाल शर्मा नयागांव का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल, पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजन को सौंप दिया जाएगा। वहीं, त्योहार के दिन एक साथ दो घरों में मातम छा गया है।