रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मेले के आगाज के साथ ही बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी। पहले दिन हुई भारी बारिश के चलते गणेश मंदिर मार्ग पर श्रद्धालु फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।
सवाईमाधोपुर। रणथंभौर में त्रिनेत्र गणेश मेले के आगाज के साथ ही बारिश ने प्रशासन के इंतजामों की पोल खोल दी। पहले दिन हुई भारी बारिश के चलते गणेश मंदिर मार्ग पर श्रद्धालु फंस गए। मामले की जानकारी मिलते ही प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।
जानकारी के अनुसार मंदिर मार्ग में सैंकड़ों श्रद्धालुओं के फंसे होने की आशंका है। रणथंभौर रोड स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर पर शुक्रवार को लक्खी मेले का आगाज हुआ। पहले दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिनेत्र के दर्शन के लिए रणथंभौर पहुंचे। इस दौरान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को मौसम की मार का सामना करना पड़ा।
शुक्रवार को तेज बारिश के कारण दोपहर बाद से ही श्रद्धालुओं जंगल में बने नालों में बह रहे पानी के अंदर से निकले। त्रिनेत्र गणेश मार्ग पर देर शाम गोमुखी के पास पानी का बहाव तेज होने से जो श्रद्धालु मंदिर की तरफ थे, उन्हें मंदिर के ऊपर ही रोकने दिया।
वहीं गणेश धाम से जो श्रद्धालु मंदिर जाना चाह रहे थे, उन्हें गेट पर रोक दिया गया। वनविभाग के अनुसार गणेश धाम गेट को बंद कर फंसे श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में ही ऊपर रोक दिया गया है। वहीं इन हालातों ने मेले में प्रशासन और वन विभाग के माकूल व्यवस्था के दावे की पोल खोल दी है।