सिवनी

Accident: प्रयागराज से हैदराबाद जा रही कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, पांच घायल

लखनवाड़ा थाना क्षेत्र की घटना

less than 1 minute read
Feb 14, 2025

सिवनी. लखनावाड़ा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक कार अज्ञात वाहन से टकरा गई। इस हादसे में एक लोगों की मौत हो गई वहीं पांच लोग घायल हो गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। बताया जाता है कि कार में सवार सभी लोग प्रयागराज से स्नान करके वापस अपने घर हैदराबाद लौट रहे थे। जानकारी के अनुसार बैकंटरामे रेड्डी(34), शिवशंकर शेरी(54), भूपाल रेड्डी(41), विज्ञनेश्वर (49), एस ज्योति(45) महेश कुमार(45), सांई तेजा(24) सभी हैदराबाद निवासी 12 फरवरी को प्रयागराज संगम में स्नान करने अपनी कार से गए थे। देर रात वह प्रयागराज से कार से हैदराबाद के लिए रवाना हुए। गुरुवार सुबह लगभग 6 बजे सिवनी के लखनवाड़ा थाना क्षेत्र के शीलादेही चौराहा के पास एनएच-44 पर अज्ञात वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जब तक चालक कुछ समझ पाता कार एक डिवाइडर से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। सिर पर गंभीर चोट आने से हैदराबाद निवासी सांई तेजा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार पांच अन्य लोगों को चोट आई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Also Read
View All

अगली खबर