सिवनी

Action: सडक़ को तोडऩे से पहले अधिकारियों को लेनी होगी एनओसी

समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिए निर्देश

2 min read
Jun 10, 2025

सिवनी. कलेक्टर संस्कृति जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर सीएल चनाप, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत सुनीता खण्डायत सहित सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख की उपस्थिति रही। बैठक में कलेक्टर संस्कृति जैन ने सीएम हेल्पलाईन, समय-सीमा में दर्ज प्रकरण, जनसुनवाई आवेदनों के निराकरण स्थिति, विभिन्न आयोग से प्राप्त पत्रों में लंबित कार्यवाही के साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने जिलेवार रैंकिंग में डी वर्ग में पहुंचे जल संसाधन, उद्यानिकी, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अधिकतम शिकायतों को संतुष्टी से बंद कराते हुए रैंकिंग में सुधार के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने सडक़ों की टूट-फूट की शिकायतों को लेकर पीएचई एवं जलनिगम के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना संबंधित निर्माण विभाग की एनओसी के सडक़ों को न तोड़ा जाए एवं कार्योंपरांत सडक़ों की मरम्मत कार्य तत्काल किया जाए।

मैदानी स्तर पर प्रचार-प्रसार करने के निर्देश
बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की अनुभागवार समीक्षा के दौरान राजस्व अधिकारियों को फॉर्मर रजिस्ट्री, सीमांकन के लंबित प्रकरणों सहित अन्य प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। समग्र ई-केवाइसी कार्यों की भी समीक्षा करते हुए सभी सीएमओ और सीईओ जनपदों को मैदानी स्तर पर प्रचार-प्रसार करते हुए लंबित ई-केवाइसी तेजी से पूरा कराने को कहा।
जनजातीय कार्यविभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों को निर्धारित मात्रा में नियमानुसार खाद्यान्न का उठाव करते हुए आंगनवाड़ी केन्द्रों एवं छात्रावासों एवं स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए भोजन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

स्कूल बसों की करनी होगी जांच
कलेक्टर ने जिला परिवहन अधिकारी को स्कूल प्रारंभ होने के पूर्व सभी स्कूल बसों की जांच करने को कहा। वहीं आबकारी विभाग द्वारा विगत सप्ताह में की गई कार्यवाहियों की समीक्षा करते हुए उत्तर एवं लखनादौन क्षेत्र में कार्यवाही बढ़ाने के लिए कहा।

किसानों को देनी होगी योजनाओं की जानकारी
जिले में जारी विकसित कृषि संकल्प अभियान अंतर्गत आयोजित की जा रही कृषक संगोष्ठियों के संबंध में जानकारी लेकर कलेक्टर ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को कृषक संगोष्ठियों के व्यवस्थित आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कृषि विभाग सहित पशुपालन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी विभाग तथा कृषि विज्ञान केन्द्र के अधिकारियों को अनिवार्य रूप से संगोष्ठियों में उपस्थित रहकर किसानों को उन्नत तकनिकी एवं योजनाओं के बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए। उन्होंने संगोष्ठियों में अग्रणी किसानों को भी आमंत्रित करते हुए अन्य किसानों को मार्गदर्शन देने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। बैठक में 21 जून विश्व योग दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में भी कलेक्टर ने जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।

Published on:
10 Jun 2025 01:11 pm
Also Read
View All

अगली खबर