सिवनी

सिवनी के मेडिकल कॉलेज में बढ़ेंगी सीटें, स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

mp budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट में सिवनी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा विभिन्न मार्गों के निर्माण और सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार की भी स्वीकृति मिली है।

less than 1 minute read
Mar 13, 2025

mp budget 2025: प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट को लेकर सिवनी के लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। हालांकि, मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटें बढ़ाने की घोषणा से लोग उत्साहित नजर आए। इससे न सिर्फ स्थानीय छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार होगा।

सिवनी मेडिकल कॉलेज को मिला विस्तार

सिवनी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे स्थानीय छात्रों को अपने ही जिले में मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने से मरीजों को नागपुर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत कम होगी।

यातायात और संरचना को भी मिला बढ़ावा

बजट में सिवनी के विभिन्न मार्गों के निर्माण और सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार की भी स्वीकृति मिली है:

  • ग्राम गोरखपुर से गौरपानी मार्ग (1.4 किमी)– ₹150 लाख
  • ग्राम बहोडी से फरेदा मार्ग (2.6 किमी) – ₹568 लाख
  • सिवनी नगर सर्किट हाउस का जीर्णोद्धार – ₹50 लाख

रोजगार और उद्योग से युवा खुश, महिलाएं संतोषजनक रहीं

बजट में उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जिससे युवा वर्ग संतुष्ट दिखा। हालांकि, महिलाओं को विशेष लाभ देने वाले प्रावधानों की कमी महसूस की गई। फिर भी, लाड़ली बहना योजना को पेंशन योजना से जोड़ने के फैसले को सराहा गया।

महंगाई पर राहत नहीं, टैक्स में कोई बदलाव नहीं

कुछ लोगों ने बजट को विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी बताया, लेकिन महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम न उठाने की आलोचना भी की। हालांकि, नया टैक्स न लगने से आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली।

Also Read
View All

अगली खबर