mp budget 2025: मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट में सिवनी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटें बढ़ाने की घोषणा की गई है। इसके अलावा विभिन्न मार्गों के निर्माण और सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार की भी स्वीकृति मिली है।
mp budget 2025: प्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट को लेकर सिवनी के लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया सामने आई। हालांकि, मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटें बढ़ाने की घोषणा से लोग उत्साहित नजर आए। इससे न सिर्फ स्थानीय छात्रों को लाभ मिलेगा, बल्कि जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं में भी सुधार होगा।
सिवनी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और स्नातकोत्तर सीटों की संख्या बढ़ाई जाएगी। इससे स्थानीय छात्रों को अपने ही जिले में मेडिकल की पढ़ाई करने का अवसर मिलेगा। साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होने से मरीजों को नागपुर, जबलपुर, भोपाल, इंदौर जैसे बड़े शहरों की ओर जाने की जरूरत कम होगी।
बजट में सिवनी के विभिन्न मार्गों के निर्माण और सर्किट हाउस के जीर्णोद्धार की भी स्वीकृति मिली है:
बजट में उद्योग और रोजगार के अवसर बढ़ाने पर जोर दिया गया है, जिससे युवा वर्ग संतुष्ट दिखा। हालांकि, महिलाओं को विशेष लाभ देने वाले प्रावधानों की कमी महसूस की गई। फिर भी, लाड़ली बहना योजना को पेंशन योजना से जोड़ने के फैसले को सराहा गया।
कुछ लोगों ने बजट को विकासोन्मुखी और जनकल्याणकारी बताया, लेकिन महंगाई को नियंत्रित करने के लिए कोई ठोस कदम न उठाने की आलोचना भी की। हालांकि, नया टैक्स न लगने से आम जनता को थोड़ी राहत जरूर मिली।