भगत सिंह वार्ड का मामला, नहीं हो रही सुनवाई
सिवनी. नगर पालिका परिषद के भगत सिंह वार्ड हड्डीगोदाम में मदीना मस्जिद के पास निजी कंपनी का टॉवर लगाए जाने का विरोध वार्डवासियों ने किया है। इसकी शिकायत कलेक्टर, एसपी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से की है। वार्डवासियों का कहना है कि पूर्व से ही यहां एक टॉवर लगा हुआ है। अब दूसरा टॉवर लगाने की तैयारी चल रही है। टॉवर से निकलने वाली इलेक्ट्रो मैग्नेटिक रेडिएशन से खतरा बना हुआ है। आमजनों के स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पड़ेगा। वार्डवासियों का कहना है कि क्षेत्र में नेटवर्क की समस्या नहीं है। इसके बावजूद भी नेटवर्क टॉवर लगाना अधिकारियों की संलिप्तता पर भी सवाल खड़ा करता है।
शिकायत के बाद भी नहीं हो रही सुनवाई
वार्डवासियों का कहना है कि इस संबंध में कई बार शिकायत की गई, लेकिन अब तक जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की है। बताया जाता है कि जिस जगह टॉवर लगाया जा रहा है वह निजी जमीन है। वार्डवासियों का कहना है कि टॉवर से सभी को खतरा है।