सिवनी

नाले से अतिक्रमण हटेंगे तब ही रूकेगा जलभराव

- रेलवे लाइन किनारे जलभराव वाले क्षेत्र में सीएमओ, उपयंत्री ने देखे हाल

2 min read
Jun 05, 2025
नाले में उतरकर सफाई करते नगर पालिका कर्मचारी।

सिवनी. नगर पालिका क्षेत्र में बारिश के दौरान सबसे ज्यादा जल भराव वाले क्षेत्र विवेकानंद वार्ड रेलवे लाइन एवं अन्य स्थानों पर बुधवार को सीएमओ ने उपयंत्री और अमले के साथ निरीक्षण किया। देखा गया कि नाले पर कई लोगों ने पक्के और बड़े अतिक्रमण कर मकान खड़े कर रखे हैं, जिससे नाले का बहाव सही ढंग से नहीं हो पा रहा। इतना ही नहीं नगर पालिका के कर्मचारियों को नाले की सफाई में भी दिक्कत हो रही है। ऐसे में यदि पुन: जल भराव की स्थिति निर्मित होती होने की संभावना बनती है, तो नगर पालिका सख्ती से नाले पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए कार्रवाई करेगी।

जलभराव, अतिक्रमण वाली जगह देखते सीएमओ, सब इंजीनियर।


वर्षा ऋ तु में जल भराव वाले चिन्हित क्षेत्र के नाले-नालियों के निरीक्षण के दौरान सीएमओ विशाल सिंह मसकोले ने विवेकानंद वार्ड पार्षद राजू यादव से विगत वर्ष रेलवे लाइन के किनारे बस्ती में बनी जल भराव की स्थिति के विषय में मौके पर पहुंचकर बारीकी से जानकारी ली। नाले में जिस जगह से जल भराव की स्थिति निर्मित होती है, उसको देखा। नाले की स्थिति को देखते हुए उन्होंने लोगों के किए गए अतिक्रमण को बड़ी समस्या बताया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका के सब-इंजिनियर वंदना मरकाम, बिंदेश्वरी परते, अभय बघेल, राज पवमें मौजूद रहे। सीएमओ ने नगर पालिका के तकनीकी अमले को समस्या को दूर करने के लिए प्लान बनाने को कहा है।


कराया जा रहा कीटनाशक छिडक़ाव
आगामी वर्षा ऋतु को ध्यान में रखकर मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया जैसी वेक्टर जनित बीमारियों की रोकथाम एवं नागरिकों को जल भराव की स्थिति का सामना न करना पड़े, इसके लिए नगरपालिका द्वारा सभी वार्डों में अभियान चलाकर एंटी लार्वा स्प्रे, नाले-नालियों की सफाई का कार्य किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन ने नागरिकों से नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने में योगदान देने को कहा। साथ ही उम्मीद जताई है कि नालियों को अतिक्रमण से मुक्त रखें, ताकि नाले-नालियों की सफाई का कार्य सही तरीके से किया जा सके।


इनका कहना है -
विवेकानंद वार्ड में नाले पर अतिक्रमण कर लोगों ने बड़े और पक्के मकान बना रखे हैं। अब वहां अतिक्रमण हटाने में समस्या है। फिर भी हम नोटिस जारी कर रहे हैं, उनका सीमांकन कराएंगे। यदि पुन: जलभराव की स्थिति बनी तो अतिक्रमण हटाने की दिशा में भी काम किया जाएगा।

विशाल सिंह मर्सकोले, सीएमओ सिवनी

Also Read
View All

अगली खबर