शहडोल

रेलवे स्टेशन में पकड़ाया 2 लाख का गांजा, चार आरोपी गिरफ्तार

पैकेट को टेप से लेपटकर बनाए थे पांच पैकट, रूटिन जांच में पकड़ाए

less than 1 minute read
Jun 03, 2025

पैकेट को टेप से लेपटकर बनाए थे पांच पैकट, रूटिन जांच में पकड़ाए
शहडोल. रेलवे स्टेशन में आरपीएफ ने चेकिंग के दौरान गांजा की खेप पकड़ा है। जानकारी के अनुसार बीती रात रेलवे स्टेशन में चार युवक संदिग्ध हालत में घूम रहे थे, पुलिस को संदेह होने पर पूछताछ करते हुए जांच की तो आरोपियों के पास से बैग में 5 पैकेट मिले, जिसमें 10.90 किग्रा. गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत 2 लाख 1800 रुपए बताई गई है। आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार तिवारी ने घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी और आगे की जांच शुरू की। आरपीएफ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में शैलेन्द्र पटेल (32) निवासी बाबूपुर रामनगर मैहर, राजा पटेल (32) निवासी गोंदहा रामनगर, अजय कुमार पटेल (33) निवासी इटमा कोठार एवं कोदूलाल यादव (20) निवासी बतैया रामनगर मैहर शामिल हैं। आरोपी गांजा कहां से लेकर आए थे और कहां जाने के फिराक में थे, इसकी पूछताछ की जा रही है। आरपीएफ ने सभी आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर आगे जांच कर रही है।

Published on:
03 Jun 2025 12:22 pm
Also Read
View All

अगली खबर