शहडोल

अवैध कोयला खदान में बड़ा हादसा, मिट्टी धंसने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

Illegal Coal Mine Collapse : अवैध रूप से संचालित कोयला खदान की मिट्टी धंसने से कोयला लेने आए पति पत्नी की मौत हो गई। खदान अवैध तरीके से संचालित की जा रही थी। ये सनसनीखेज घटना ग्राम धनगंवा के रहने वाले दंपती के साथ घटी है।

2 min read

Illegal Coal Mine Collapse : मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहं अवैध रूप से संचालित की जा रही कोयला कोयला खदान के धंसने से पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ये हादसा उस समय हुआ, जब पति-पत्नी कोयला लेने खदान गए थे। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से दोनों शवों को मलबे से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। फिलहाल, परिजन को शव अंतिम संस्कार के लिए लौटा दिए गए हैं। हालांकि, घटना के बाद परिवार में मातम छा गया है।

बुढ़ार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले धनगंवा गांव में हमेशा की तरह अवैध रूप से कोयला खनन किया जा रहा था। इस दौरान मजदूर खदान के अंदर कोयला निकालने में व्यस्त थे कि अचानक खदान का एक बड़ा हिस्सा धंस गया। मौके पर मौजूद मजदूर जान बचाने के लिए भाग खड़े हुए, लेकिन पति-पत्नी खदान के अंदर ही दब गए। हादसे में जान गवाने वाले दंपती के नाम 40 वर्षीय ओंकार यादव पिता सुदामा यादव और पार्वती यादव पति ओंकार यादव बताया गया है।

देर रात तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी तुरंत ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद कलेक्टर डॉ केदार सिंह, एसपी रामजी श्रीवास्तव, थाना पुलिस के साथ साथ कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाल लिया।

लंबे समय से चल रहा अवैध खनन

बता दें कि, जिले के अंतर्गत आने वाले धनगंवा के साथ साथ आसपास के इलाकों में लंबे समय से अवैध कोयला खनन चल रहा है। ये कोई नई घटना नहीं, बल्कि आए दिन यहां मजदूरों की जिंदगी को दांव पर लगाकर कोयले का अवैध उत्खनन कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि मामले में पुराने बड़े कोल माफिया यहां सक्रिय थे। हालांकि, अब तक ये साफ नहीं हो सका है कि यहां कौनसा माफिया कोयले का अवैध खनन करा रहा था। पुलिस तलाश में जुटी हुई है।

Published on:
17 Feb 2025 04:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर