शहडोल

बाणसागर पुल क्षतिग्रस्त होने से बदला रूट, 30 किमी तक लंबे जाम में 18 घंटे फंसे रहे वाहन

एक महीने डायवर्ट रहेगा मार्ग, सिंगल रोड होने से होती है आवागमन में समस्या

2 min read
Jun 23, 2025

शहडोल. बाणसागर पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। रूट डायवर्ट होने के बाद लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही है। शनिवार की सुबह बुढ़वा के समीप सीमेंट से भरा ट्रक पलट जाने से सडक़ के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। सडक़ मार्ग बहाल करने में पुलिस को करीब 18 घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी बाद में आवागमन बहाल हो सका। ब्यौहारी से देवलोंद के बीच भी जाम से लोग परेशान हुए। रात 2 बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई, जिसके बाद लोगों को राहत मिली और आवागमन सुगम हो सका।

सिंगल रोड की वजह से और समस्या बढ़ी

सिंगल रोड होने के कारण एक साथ दो वाहनों को क्रास कराने में भी समस्या हो रही थी। किसी कदर पुलिस ने क्रेन बुलाया और ट्रक को सडक़ से किनारे हटाया। इस दौरान सुबह 8 बजे से रात करीब 2 बजे तक जाम में फंसे लोग परेशान हुए। कुछ यात्री वाहनों को सीधी से डायवर्ट कर रीवा भेजा गया।

मार्ग शुरू होने में एक माह का लगेगा समय

बाणसागर पुल 9 जून की रात क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके बाद पुल से आवागमन बंद कर दिया गया है। विभाग ने पुल की मरम्मत कर स्लैप ढाल दिया है, लेकिन अभी वाहनों का प्रवेश वर्जित है। स्लैप की तराई का कार्य जारी है, लगभग एक महीने में इस मार्ग को शुरू किया जाएगा। स्थानीय लोगों की माने तो बुढ़वा डायवर्ट मार्ग में बारिश के दिनों में समस्या बढ़ेगी।

बुढ़वा से बघवार तक लगा जाम

देवलोंद पुलिस ने बताया कि पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद शहडोल-रीवा मार्ग को डायवर्ट किया गया है, सभी वाहनों को बुढ़वा की ओर से रीवा के लिए भेजा जाता है। शनिवार की सुबह बुढ़वा से बघवार के बीच अलग-अलग स्थानों में दो ट्रक बीच सडक़ पर पलट गए, जिससे जाम कि स्थिति निर्मित हुई। बारिश के कारण समस्या हो रही थी, देखते ही देखते वाहनों की लंबी कतार लग गई। बुढ़वा से बघवार के बीच करीब 30 किलोमीटर के लंबे जाम को हटना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था, क्योंकि इस जाम में यात्री वाहन भी फंसे हुए थे। देवलोंद थाना का पूरा बल जाम हटाने में जुटा हुआ था।

इनका कहना है
पुल क्षतिग्रस्त होने के बाद डायवर्ट मार्ग से वाहनों को निकाला जा रहा है, सीमेंट लोड वाहन के पलट जाने से जाम की स्थिति निर्मित हुई, सिंगल रोड होने के कारण करीब 18 घंटे लोग जाम में फंसे रहे। रात दो बजे के बाद आवागमन बहाल हो सका।
सुभाष दुबे, थाना प्रभारी देवलोंद

Published on:
23 Jun 2025 11:55 am
Also Read
View All

अगली खबर