श्योपुर

9 लोगों समेत नाले में बही ट्रैक्टर ट्रॉली, महिला की मौत, देखें हादसे का Live Video

Tractor Trolley Accident Live Video : मजदूरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली मोरावन के करीब हीरामन बाबा नाले में गिरी। हादसे में एक महिला की मौत, 8 सुरक्षित निकाले गए।

less than 1 minute read
9 लोगों समेत नाले में बही ट्रैक्टर ट्रॉली (Photo Source- Patrika Input)

Tractor Trolley Accident Live Video :मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के सेसईपुरा थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोरावन के निकट खेत से धान लगाकर लौट रहे मजदूरों से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली रविवार शाम को रपटे से हीरामन बाबा नाले में गिर गई। हादसे में ट्रॉली में बैठी एक महिला की मौत हो गई, जबकि 8 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बताया जा रहा है कि, ग्राम मोरावन निवासी कुछ मजदूर गांव के ही एक किसान के खेत में धान लगाकर उसी के ट्रैक्टर ट्रॉली में बैठकर वापस गांव आ रहे थे। शाम 6 बजे के आसपास गांव के निकट हीरामन बाबा के रपटे पर पानी होने के बावजूद चालक ने ट्रैक्टर-ट्रॉली उसमें उतार दी, लिहाजा नाले का बहाव ज्यादा होने से ट्रैक्टर ट्रॉली नाले में गिर गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार सभी 9 लोग बह गए।

ये भी पढ़ें

एमपी में बाढ़ से हाहाकार, फिर 34 जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट

हादसे में 8 लोगों की जाम बची

इस दौरान कुछ तो तैरकर किनारे लग गए, जबकि कुछ लोग डूबे ट्रैक्टर के एक कौने पर खड़े हो गए, जिनको ग्रामीणों ने रस्सी डालकर बाहर निकाल लिया। इस तरह ट्रैक्टर सवार 8 लोग तो सुरक्षित निकल आए, लेकिन एक महिला समंदे पत्नी बाबू जाटव निवासी मोरावन डूब गई। रात साढ़े 8 बजे के आसपास नाले में पानी कम हुआ तो महिला का शव ट्रैक्टर के नीचे ही दबा दिखाई दिया।

पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंपा जाएगा शव

पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से रात 9 बजे के आसपास महिला के शव पोस्टमॉर्टम के लिए कराहल अस्पताल पहुंचा दिया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Published on:
14 Jul 2025 09:49 am
Also Read
View All

अगली खबर