
34 जिलों के लिए जारी हुआ भारी बारिश का अलर्ट (Photo Source- Patrika)
Heavy Rain Alert :मध्य प्रदेश में बारिश का कहर जारी है। इसी बीच आज सोमवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने प्रदेश के 34 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, बात करें राजधानी भोपाल की तो सिर्फ पिछले 24 घंटों के दौरान यहां 36 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है, जिससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है।
वहीं, सूबे के मंदसौर, गुना, अशोकनगर, नीमच, शिवपुरी जैसे जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। वहीं, उज्जैन, विदिशा, राजगढ़, रतलाम, आगर मालवा, भिंड, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, पन्ना और दमोह में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में हालात बिगड़े हुए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे खासतौर पर निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का ये दौर इसी तरह जारी रहने की संभावना है। वहीं लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
Published on:
14 Jul 2025 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
