toilet scam: जनसुनवाई में ग्रामीणों ने शौचालय निर्माण में भारी फर्जीवाड़े का आरोप लगाया। मृतकों के नाम पर निकली राशि, पात्र लोग वंचित। कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन की चेतावनी। (mp news)
mp news: जनपद पंचायत शिवपुरी के ग्राम इंदरगढ़ के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई कि गांव में बनने वाले शौचालयों में रोजगार सहायक ने बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा ( toilet scam) किया है। मृत लोगों के नाम पर ही शौचालय की राशि निकाल ली गई और कई ऐसे मामले है जिनमें शौचालय बने नहीं और उनकी राशि निकालकर खुर्द-बुर्द कर ली गई। मामले में ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है और कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ग्रामीण ताराचंद धाकड़ सहित अन्य लोगों ने बताया कि गांव के रोजगार सहायक नरेन्द्र धाकड़ ने गांव में स्वीकृत शौचालयों की राशि निकाल ली और अभी तक वह शौचालय नहीं बने हैं। इतना ही नहीं कुछ ऐसे मामले हैं जिसमें मृत लोगों के नाम पर शौचालय की राशि निकाली गई है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकानों के साथ बनने वाले शौचालयों को दो बार दर्ज कर डबल भुगतान करा लिया। जबकि जो पात्र हितग्राही है, वह शौचालय के लिए भटक रहे हैं।
ग्रामीणों ने सुनाई आपबीती
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी रोजगार सहायक के खिलाफ शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। गांव में रहने वाली महिला पार्वती ने बताया कि उसके पति रामचरण आदिवासी की मृत्यु वर्ष 2018 में हो गई और पति के नाम पर शौचालय की 12,000 रुपए की राशि निकाल ली। ऐसे कई लोग है, जिनके नाम से राशि तो निकाली गई, लेकिन उन लोगों को उसका लाभ नहीं मिला।