सीकर

Khatu Shyam Ji temple : खाटूश्यामजी मंदिर के दर्शन पर अस्थायी रोक, जानें खास वजह

Shyam Baba : अगर आप आज खाटूश्यामजी के दर्शन करने का विचार बना रहे हैं, तो एक बार फिर से समय की जानकारी जरूर ले लें। राजस्थान के सुप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज, बुधवार को शाम तक बंद रहेंगे।

less than 1 minute read
Oct 09, 2024

अगर आप आज खाटूश्यामजी के दर्शन करने का विचार बना रहे हैं, तो एक बार फिर से समय की जानकारी जरूर ले लें। राजस्थान के सुप्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर के पट आज, बुधवार को शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। इस बंदी के पीछे एक खास वजह है, जिसने श्रद्धालुओं की उत्सुकता बढ़ा दी है।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि अमावस्या के पावन अवसर पर खाटूश्यामजी के विशेष स्नान और पूजा-अर्चना की जाएगी। यह विशेष अनुष्ठान भक्तों के लिए नहीं बल्कि श्याम बाबा के निमित्त आयोजित किया गया है। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मंगलवार रात 10 बजे से लेकर बुधवार शाम 5 बजे तक मंदिर के पट बंद रहेंगे।

श्रद्धालुओं को सलाह दी गई है कि वे दर्शन के लिए शाम 5 बजे के बाद ही मंदिर पहुंचे ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो।

यह भी पढें

Updated on:
09 Oct 2024 09:06 am
Published on:
09 Oct 2024 09:05 am
Also Read
View All

अगली खबर