खास खबर

रोडवेज बसों के सुधरेंगे हालात, मेरी बस मेरी जिम्मेदारी अभियान का आगाज

बस स्टैंड पर मौजूद सुविधाओं के आधार पर मिलेंगे अंक प्रदेश में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। रोडवेज के मुयालय ने निजी वाहनों से प्रतिस्पर्धा और रोडवेज के घाटे को पूरा करने की मेरी बस मेरी जिम्मेदारीअभियान शुरू किया है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रोडवेज […]

2 min read
Jun 21, 2025

बस स्टैंड पर मौजूद सुविधाओं के आधार पर मिलेंगे अंक

प्रदेश में रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी। रोडवेज के मुयालय ने निजी वाहनों से प्रतिस्पर्धा और रोडवेज के घाटे को पूरा करने की मेरी बस मेरी जिम्मेदारीअभियान शुरू किया है। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए रोडवेज की बसों का कायाकल्प किया जाएगा। रोडवेज के जोनल मैनेजर चैकलिस्ट के अनुसार बस स्टैंड की रेंकिंग जारी करेंगे। इसके आधार प्रदेश स्तर पर संबंधित का समान किया जाएगा। इससे यात्रियों को आए दिन होने वाली ब्रेकडाउन जैसी समस्या से काफी हद तक निजात जिसके लिए निगम मुख्यालय ने पहली बार रोडवेज के आला अधिकारियों को निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है।

ये होंगे कार्य

अभियान के तहत प्रदेश में रोडवेज की 2020 मॉडल की सभी बसों में इंजन और सीट मरमत, सीट कवर, वायरिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम, डेंटिंग पेंटिंग सरीखे कार्य करवाए जाएंगे। इसके बाद वर्ष 2017 मॉडल की बसों की बसों में पैनिक बटन और वीटीएस कार्य नहीं कर रहे हैं उनकी सूचना देनी होगी। सीकर डिपो में अभियान के तहत 2020 मॉडल की दस बसों की मरमत करवाई जा चुकी है।

बढ़ाएंगे यात्री सुविधाएं

अभियान के दौरान रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाई जाएगी। इसमें रोडवेज बस स्टैंड सहित अधीनस्थ बस स्टैंड पर बिजली, पानी, शौचालय वेटिंग एरिया, रंग रोगन, पंखों की व्यवस्था की जाएगी।

इसके लिए भामाशाहों का भी सहयोग मांगा जाएगा। मुख्य प्रबंधक बस स्टैंड पर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी डिपो कमेटी की अनुशंषा के साथ जोनल मैनेजर को भेजेंगे। निगम मुख्यालय की निर्माण शाखा की अनुमति मिलते ही कमियों को पूरा करवाया जाएगा। अच्छी बात है कि बस की मरमत रोडवेज के अधिकारियों की निगरानी में होगी, एक माह में होने वाले इस कार्य की पूरी रिपोर्ट प्रदेश स्तर पर भेजी जाएगी। हर रोडवेज बस स्टैंड पर उपलब्ध सुविधाओं के आधार पर प्रदेश स्तरीय रैकिंग मिलेगी।

इनका कहना है

मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद सीकर डिपो में 2020 मॉडल की दस बसों की मरमत करवाई जा चुकी है। डिपो में उपलब्ध मूलभूत सेवाओं में डिपो कमेटी के साथ मिलकर सुधार करवाया जाएगा।

दीपक कुमार, मुख्य प्रबंधक सीकर डिपो

Updated on:
21 Jun 2025 07:39 pm
Published on:
21 Jun 2025 07:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर