— एक्सेल एआई और भारत में एक्सेल ऐटम्स 4.0 के साथ प्री-सीड स्टार्टअप्स में होगा यह निवेश नई दिल्ली। अग्रणी ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म, एक्सेल ने आज एक्सेल ऐटम्स 4.0 लॉन्च करने की घोषणा की। यह इसके प्री-सीड स्केलिंग प्रोग्राम का चौथा संस्करण है। पिछले तीन संस्करणों की सफलता के आधार पर इस प्रोग्राम को […]
— एक्सेल एआई और भारत में एक्सेल ऐटम्स 4.0 के साथ प्री-सीड स्टार्टअप्स में होगा यह निवेश
नई दिल्ली। अग्रणी ग्लोबल वेंचर कैपिटल फर्म, एक्सेल ने आज एक्सेल ऐटम्स 4.0 लॉन्च करने की घोषणा की। यह इसके प्री-सीड स्केलिंग प्रोग्राम का चौथा संस्करण है। पिछले तीन संस्करणों की सफलता के आधार पर इस प्रोग्राम को संस्थापकों की 0 से 1 तक की यात्रा को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। एक्सेल ऐटम्स 4.0 प्री-सीड स्टार्टआपस की दो श्रेणियों : (1) ‘भारत’ के लिए निर्माण करने वाले और (2) एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का आकर्षक ऐप्लिकेशन है। एक्सेल के लिए ‘भारत’ का अर्थ टियर-2, टियर-3 और भारत के ग्रामीण इलाकों में फैले मध्यम आय वर्ग के परिवारों से है।
एक्सेल ऐटम्स 4.0 तीन महीने का एक हाइब्रिड प्रोग्राम है। आइडिया के स्टेज वाली एवं प्री-प्रोडक्ट कंपनियों सहित, प्री-सीड स्टेज वाले स्टार्टअप्स इस प्रोग्राम के लिए आवेदन करने योग्य हैं। चयनित स्टार्टअप कंपनियों को इक्विटी या कंवर्टिबल नोट के माध्यम से 1 मिलियन यूएस डॉलर तक की वित्तीय मदद और एक्सेल के नेटवर्क पार्टनरों से 5 मिलियन डॉलर से अधिक मूल्य के एक्सेस अनुलाभ मिलेंगे। एक्सेल ऐटम्स 4.0 में संस्थापकों को भी एक्सेल की वैश्विक कम्युनिटी तक पहुंच प्राप्त होगी। इस कम्युनिटी में 200 से अधिक संस्थापक, मार्गदर्शक और संभावित ग्राहक शामिल हैं।
एक्सेल के पार्टनर, आनंद डेनियल ने कहा, भारत के अवसर हैं और हमें इस अवसर से ढेरों बिलियन डॉलर क्षमता वाले स्टार्टअप्स के उभरने की उम्मीद है। शहरी आबादी के लगभग 50 प्रतिशत की तुलना में ग्रामीण आबादी के सर्वोच्च 20 प्रतिशत का एमपीसीई (प्रति व्यक्ति मासिक खर्च) ज्यादा है। इससे खरीदारी की महत्वपूर्ण शक्ति का पता चलता है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है। इनोवेटिव फाउंडर्स भारत की विकसित होती ज़रूरतों के अनुसार बनाए गए वृद्धिशील, आर्थिक रूप से व्यवहार्य समाधान तैयार करने के लिए इन क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रगति का लाभ उठाएंगे। हम एक्सेल ऐटम्स 4.0 के द्वारा संस्थापकों को मार्गदर्शन, सहयोगी नेटवर्क और भारत में अल्प सेवा-प्राप्त जनसंख्या के लिए समाधान प्रदान करने में सफल होने के लिए पूंजी देने के लिए उत्सुक हैं।
एक्सेल के पार्टनर, प्रयांक स्वरुप ने कहा कि, एक्सेल ऐटम्स के द्वारा हम विश्व स्तर पर भारतीय मूल के संस्थापकों को सफलता के लिए सबसे बढ़िया बुनियाद प्रदान करना चाहते हैं। एक्सेल ने पिछले दो वर्षों में भारतीय मूल के संस्थापकों द्वारा संचालित आरम्भिक चरण की 27 एआई कंपनियों में निवेश किया है। एक्सेल ऐटम्स 4.0 एआई समूह को भारतीय प्रवासियों के वैश्विक एआई लीडर्स और एक्सेल के एआई संस्थापकों तथा वरिष्ठ स्तर के परिचालकों के नेटवर्क से आमने-सामने व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्राप्त होगा। हम भारत से, भारत और दुनिया के लिए एआई बनाने के लिए भारतीय संस्थापकों को सहयोग देने के लिए एक मंच स्थापित कर रहे हैं।